गोंडवाना गोंड महासभा खरौदराज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । चंडीपारा पामगढ़ के गोंडवाना भवन मे गोंडवाना गोंड महासभा खरौदराज परसाहीना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सम्मानीय राघवेन्द्र सिंह विधायक अकलतरा व अध्यक्षता सम्मानीय श्रीमति शेषराज हरवंश विधायक पामगढ जी रहे। कार्यक्रम में नवल सिह, खेम सिह मरावी जयंती मार्को चंद्रभान सिह संरक्षक, परमेश्वर जगत पूर्व सभापति खरौदराज एवं समस्त उपकेन्द्र अध्यक्षजनो पदाधिकारियो की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हमेशा एकता के सूत्र मे बंधे रहना चाहिए इसी मे समाज की भलाई है आदिवासी समाज की विचार हमेशा सकारात्मक होता हे और शिक्षा पर जोर दिया ।

पामगढ विधायक शेषराज हरवंश ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है प्रकृति के मानने वाले और अपने संस्कृति के अनुरूप चलने वाले है लड़की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूनेश्वर सिह मरकाम ने कहा शिक्षा के साथ साथ धर्म संस्कृति, व्यवसाय पर बल देना जरूरी है और समाज को एकरूपता के सूत्र बान्धकर समाज विकास की धारा मे आगे ले जाने की बात कही। चंद्रभान सिह ने कहा आदिवासी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है हमे इसे संजोकर रखना है और हमारे गुरू के बताए हुए टोटम व्यवस्था मे चलना चाहिए समाज के कुरीति पर भी प्रकाश डाला और उसे दूर करने की विचार दी।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी भूनेश्वर सिह मरकाम अध्यक्ष, खिलेन्द्र मरावी, संतोष खुशरो, देव सिह पोर्ते उपाध्यक्ष, जनीराम मरकाम सहसचिव, सुदर्शन मरावी सचिव, अनिल जगत सहसचिव, कोषाध्यक्ष विनय सिह नेताम, श्याम सुदर मरकाम, जयंति मार्को खेम सिह मरावी विशेष सलाहकार, उत्तम सिंह मरावी छबीलाल नेताम, दशरथ सिह सिरसो बलराम मरकाम, घनश्याम पोर्ते संगठन मंत्री बजरंग मरावी, संपत सिह पोर्ते, कृष्ण कुमार खुशरो, डॉ. किर्तन मरावी, संतोष जगत, धनीराम जगत जी उपस्थित थे।

इस अवसर पर रोहिलेश्वर, गोरेलाल, बलदेव, तिलक राज, सुरेश सिह, शत्रुहन, विधासिह लयम, सुखसागर, विष्णु, समारू जगदीश, घनश्याम, दिलीप सरपंच बजूर, सरजू, विरेद्र, रामखिलावन टोकेश्वर, सियाराम जगत, मनहरण शिवकुमार, कुजल कंवर, बहादुर युवराज, इंदराम, रामनारायण, सुरज रोशन, शिवमंगल, चंद्रशेखर जगत, शिव, गोविद, मातृशक्ति शशिजगत, सविता मरावी, राजकुमारी मरावी, अमरौतीन, गनेशिया, घुरई विष्णु बाई, फिरतीन, शिवला, महेशिया आदि सगाजनो के साथ साथ बिलासपुर, सक्ति, रायगढ बलौदा, कोरबा जिला से समाज के स्वजाति लोग सैकड़ों की संख्या मे पहुचे थे।

इस कार्यक्रम की मंच संचालन परमेश्वर जगत, जनीराम मरकाम ने किया एवं आभार व्यक्त सुदर्शन मरावी सचिव द्धारा किया गया।

इन्हें भी पढ़े