पुलिस अधिक्षक ने छात्र छात्राओं को किया जागरूकता.. यातायात नियमों व कैरीयर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी

(नीलकमल आज़ाद)

पलारी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व यातायात डीएसपी अमृत कुजुर आज मंगलवार को बलौदाबाजार जिले लास्ट छोर का ग्राम पंचायत जर्वे का शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय जर्वे में यातायात सड़क सुरक्षा श्पलोगन कार्यक्रम मे पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों व कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। पुलिस अध्यक्ष अग्रवाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही ही हमारी जान को संकट में डाल देती है। इसलिए खुद भी यातायात नियमों का पालना करें और दूसरो को भी प्रेरित करें।

नशा करके वाहन न चलाएं

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ मे एक लाख अठतर हजार और हमारे बलौदाबाजार जिला मे छः हजार रोड एक्सीडेंट मौते हुई है। इतनी मौत बिमारियों से नही होती जितनी सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपने जीवन का हिस्सा बना अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकता है। जिस प्रकार हम मोबाइल पर कवर व स्क्रीन पर गार्ड लगाना नही भूलते उसी तरह दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना न भूले, अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने से होती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि अंडर ऐज किसी भी प्रकार का वाहन न चलाए। इसके साथ ही अभिभावकों, परिचितों एवं जान पहचान वालो को बताए दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर पहने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, नशा करके वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, रेड लाइट जंप ना करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं इसके अतिरिक्त यातायात के सभी नियमों की पालना करें। छात्र छात्रों द्वारा अपने अपने कैरियर के संबंधित में जानकारी मांगी, जिस पर बडी सरलता सभी बच्चों को कैरीयर के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी, जिसमे आईपीएस. डाक्टर आर्मी राजनेता शिक्षक बनने हेतु जानकारी मागी, जिससे बारीकी से मार्ग दर्शन दिया गया और कहा बिलकुल पढाई के दौरान कुछ समस्या आर्थिक समस्या आता है पर आपको यह समस्या रोक नहीं सकती है, जब अपने आप मे इच्छा शक्ति हो तो. अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की हम पांच पांच किलोमीटर पैदल नाले पार कर स्कूल पहुंचते थे। साधन की बहुत कमी था फिर भी इच्छा शक्ति कम नहीं किया, तब कही जाकर आज आप सभी के सामने इस मुकाम पर पहुंचा हूं ऐसा अपने अनुभव को साझा कर बारीकी से कैरियर के बारे जानकारी दिया गया.

इस दौरान पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए स्कूल स्टाफ पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आभार ब्यक्त सरपंच परतिनिधि ओपी वर्मा ने किया इस दौरान मुख्य रुप से यातायात डिएस पी अमृत खुजुर सरपंच मुन्नी ओपी वर्मा शाला प्रबंधन नेतराम साहू जगत राम फेकर जेडी कोसले तरुण वर्मा नीलकमल आजाद बेनीराम साहू प्रचार्य रघेवेंद् धुरंधर आर के टंडन पूनम शर्मा रूखमणी गोयल सुनीता वर्मा कीर्ति वर्मा गणेश प्रसाद यादव लखेश्वर प्रसाद फेकर संजय कुमार वर्मा अंतोष कुमार खंडेलवाल गंगा प्रसाद नवरंगे चैतन्य साहू खुमेश्वर बंजारे देवाननंद गेंडरे कुमारी शोभना वर्मा नमिता चंद्रवंशी राहुल कुर्रे पुष्पा मानिकपुरी लेखराम साहू एकनाथ चंद्रवंशी रेखा साहू सुरेश वर्मा अनिल सन केवड़े यामिनी साहू जितेंद्र कुमार वर्मा पुलिस स्टाफ गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.






इन्हें भी पढ़े