स्कूल के प्राचार्य को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

(मिथलेश वर्मा)
भाटापारा: आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार में प्रिंसिपल अवार्ड श्रेणी में सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान रायपुर स्थित बैबिलोन में प्रदान किया गया, जो विद्यालय की शिक्षा में उत्कृष्टता और प्रभावी नेतृत्व के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एम. संतोष कुमार और समस्त आधारशिला परिवार को इस महान उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी गई है। प्राचार्य श्री एम. संतोष कुमार ने कहा कि आधारशिला स्कूल ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नवाचार के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है। अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। विद्यालय ने अकादमिक परिणामों के साथ-साथ खेल और सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
विद्यालय का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का है।