कोंटा ब्लॉक के चिंतलनार गांव में आज बस्तरिया राज मोर्चा की आमसभा आयोजित हुआ संपन्न
(संतोष यादव)
सुकमा। जिला मुख्यालय के संयोजक मनीष कुंजाम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोर्चा की मांगों और उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने आदिवासी समाज को एकजुट होकर अपनी खनिज व प्राकृतिक संपदा की रक्षा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लीना ओयामी, जनपद सदस्य सोमनाथ कवासी, जनपद सदस्य बुधराम जी, रवणा मामा जी, सोढ़ी कोसा, सोढ़ी देवा, इरफान खान, माड़वी राजू, माड़वी भीमा, दूधी बामन, वीरा समेत अनेक साथी मौजूद रहे।
बस्तरिया राज मोर्चा ने साफ किया कि आंदोलन का मुख्य लक्ष्य आदिवासी हक, जमीन और जंगल की रक्षा है।



