मेले के बाद से बंद हुई शबरी पुल की मरम्मत काम आज तक दुबारा नहीं हुई शुरू
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी । शबरी पुल की मरम्मत का काम अब साल भर बीतने वाला है बलौदाबाजार जिले से शिवरीनारायण को जोड़ने वाला शबरी पुल माघी मेले के बाद से पुल के रोड का काम अधूरा लटका हुआ है जहां शबरी पुल के एक तरफ की मरम्मत का काम पूरा हुआ है जबकि दूसरी तरफ की मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है। जिससे लोगों को शबरी पुल से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। शबरी पुल की मरम्मत करने के लिए शासन से 78 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें शबरी पुल के ऊपरी परत को उखाड़कर नई परत बिछानी है जिसमें शबरी पुल में मरम्मत का काम ठेकेदार द्वारा 20 दिसम्बर 2023 को शुरू किया गया था। जो मेले के चलते अधिकारियों ने एक तरफ के रोड के काम को पूर्ण करा कर बंद कराया गया
था जिसे दुबारा फिर से चालू ही नहीं कराया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों के मॉनिटरिंग नहीं करने से काम दुबारा चालू ही नहीं हुआ है।
शबरी पुल में मरम्मत कार्य शुरू कराने न जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही ठेकेदार इस ओर ध्यान दे रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।
मरम्मत शुरू कराने भारी वाहनों का करना होगा रूट डायवर्ट
शबरी पुल के दूसरी तरफ की मरम्मत शुरू कराने से पहले पुल पर आवागमन करने वाले भारी वाहनों को बिर्रा और पामगढ़ की ओर से रूट डायवर्ट करना होगा। मरम्मत के समय शबरी पुल पर भारी वाहनों के चलने से कार्य में परेशानी होती है। साथ ही पुल पर रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है जिससे लोगों को जाम में फंसकर घण्टों परेशान होना पड़ता है। भारी वाहनों को रूट डायवर्ट करने से काम भी तेजी से हो सकेगा और लोगों को जाम की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।
बलौदाबाजार से रोज बड़ी संख्या में आते हैं लोग
शिवरीनारायण नगर बड़ा व्यापारिक केंद्र है। जहां आसपास के 50 गांवों के लोग खरीदी करने आते हैं। बलौदाबाजार जिले से भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग नगर खरीदी करने व अन्य कार्यों से आते हैं। शबरी पुल पर अभी भी एक तरफ हुए गड्डों व दरारों की वजह से जान माल का खतरा अभी भी बना हुआ है।