5 हजार पौधों के वृक्षारोपण का रेत कंपनी नें लिया लक्ष्य, कहा हर व्यक्ति एक पौधा जरुर लगाये

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। जिले के रेत ठेका कंपनी एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा चचाई आवाद, मानपुर खदान के समीप पौधा रोपड़ किया गया,5000 पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखते हुये रविवार से वृक्षारोपण की शुरुआत की है।
इस मौके पर जानकारी देते हुये कंपनी के कर्मचारी अर्पित नामदेव नें बताया कि इस वृक्षारोपण के साथ ही हम सभी नें आमजन को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किये जानें का संदेश दिया है। उन्होनें कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरुर लगाये और उसकी रक्षा करें।