पशु चरवाहों के मनमानी को लेकर सरपंच ने ग्रामीणथाने मे शिकायत दर्ज कर कराया

सरिता ध्रुव
भाटापारा…ग्राम पंचायत अमलीडीह (क) सरपंच तुषार गोपी यादव एवम समस्त पंचगण और किसानो ने मिलकर ग्रामीण थाना प्रभारी लखेश केवट को दूसरे गाव के चरवाहों के द्वारा जानबूझ कर फसल को चराए जाने और गांव के तालाब में पशुओं को धोने के कारण तालाब गंदा होने की शिकायत किया गया है ।
ग्राम अमलीडीह ( क) के सरपंच तुषार यादव ने बताया गया कि पड़ोसी गांव दतरेंगी के कुछ पशु चरवाहों द्वारा बार बार पशुओं को अमलीडीह के क्षेत्र में लाने से मना किया जाने के बाद भी नहीं मानने की शिकायत ग्रामीणों के माध्यम से सरपंच को सूचना मिल रही थी, जिससे परेशान होकर सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रामीण थाना भाटापारा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया ।