गिधपुरी स्कूल के छात्रो को थाना प्रभारी ने दी शुभकामनायें

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी। विकास खंड का गिधपुरी स्कुल का छात्रों ने आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गिधपुरी के छात्र छात्राओ ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया सभी छात्रों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण दो रजत एवं दो कास्य पदक प्राप्त कर छात्राओं ने गिधपुरी थाना पहुंचा .इस उपलब्धि पर गिधपुरी थाना प्रभारी संदीप बंजारे एवं मार्शल आर्ट क्लब प्रशिक्षिका रानी सगरवंशी एवं प्राचार्य कुंज बिहारी बोस एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं नेबधाई एवं शुभकामनाएं दी.