27 जुलाई को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में होगा प्रगतिशील छग सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण

(नीलकमल आज़ाद)

10वीं 12वीं बोर्ड के समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान समारोह। 

पलारी। प्रगतिशील छग सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री निवास में माननीय विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर शपथग्रहण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किए माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर 27जुलाई को समय देने सहमति प्रदान किए। प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले ने सभी का परिचय कराया। इस अवसर पर सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, वेदराम मनहरे, प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश लाल जांगड़े,महासचिव मोहन बंजारे, कोषाध्यक्ष श्याम जी टांडे, संरक्षक एच एल रात्रे, चतुर्वेदी जी , अशोक बंजारे महासचिव युवा प्रकोष्ठ ,संकुल समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय, नीलकमल आजाद, कृष्ण कोशले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े