20 माह से परिवार सहायता के लिए भटक रही पीड़िता, शिकायत के बावजूद नही हुई कार्रवाई

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। जिले में परिवार सहायता राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान है एक सालों से विभाग का चक्कर काट रहे हैं मगर विभाग के अधिकारियों द्वारा बीस हजार रुपए के लिए 20 बार से ज्यादा हितग्राहियों को साल भर में चक्कर कटवा चुके हैं। जिसकी शिकायत कलेक्टर को होने के बावजूद अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा।
आपको बताते चले की प्रार्थिया सुमन भारती पति स्व. अरविंद भारती निवासी वार्ड कमांक 03, इंदिरा कॉलोनी कसडोल ने पति की मौत होने के बाद एक साल 8 माह पहले परिवार सहायता राशि के लिए नगर पंचायत कसडोल में आवेदन दिया था पीड़िता ने बताया की मेरे पति स्व. अरविंद भारती की मृत्यु दिनांक 13/01/2023 हो गया था जिसके बाद मेरे द्वारा नगर पंचायत कसडोल में 20,000 रूपये की परिवार सहायता राशि के लिए बीते वर्ष दिनांक 07/02/2023 को आवेदन किया गया था। लेकिन आज एक वर्ष आठ माह बीत जाने के बावजुद राशि नही मिला है मेरे द्वारा नगर पंचायत कसडोल मे पता करने पर आज आएगा कल आएगा बलौदाबाजार समाज कल्याण विभाग से खाते में ट्रांसफर होने की बात कही जाती है, लेकिन मुझे अभी तक उक्त राशि नहीं मिला है जिसके कारण पीड़िता परेशान है, इधर पीड़िता ने मामले कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ परिवार सहायता राशि जल्द दिलाने की मांग कलेक्टर दीपक सोनी से किया है।