जर्जर शाला भवन को स्वयं के व्यय से मरम्मत कराने ग्रामीणो ने बीडा उठाया

पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरी की अनोखी पहल
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। पिछले 4 वर्षो से शाला भवन के लिए तरस रहे पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरी विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के शिक्षकों , शाला प्रबंधन समिति , ग्राम पंचायत एवम ग्रामवासियों के सहयोग से जर्जर शाला भवन के जीर्णोद्धार हेतु स्वयं के व्यय से मरम्मत कराने के लिए बैठक आहूत किया गया । जिसमे सर्व सम्मति से सभी ने एक स्वर में शाला भवन की मरम्मत कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ज्ञात हो ग्राम पंचायत लिमतरी के प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक दोनों शाला भवन पिछले 4 वर्षो से बंद पड़ा हुआ है, जिसके मरम्मत लिए पूर्व 12 जुलाई को लिखित आवेदन दिया गया था। अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ , तहसील कार्यालय, बीईओ ,डीईओ, कलेक्टर से लेकर विधायक, वित्तमंत्री एवम मुख्यमंत्री जनदर्शन में भी जाकर गुहार लगाया जा चुका है परंतु ये हमारे विद्यार्थियों का दुर्भाग्य है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों ने आज पर्यंत तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। शासन प्रशासन की इस अनदेखी की वजह से ही अब ग्राम पंचायत लिमतरी ,पूर्व माध्यमिक शाला परिवार एवम ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर मरम्मत कार्य शीघ्र ही कराने का बीड़ा उठाया है।