एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में ‘यम्मी यंडर फूड फेस्टिवल’ की धूम, नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा सबका मन

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय स्थित एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत दिवस यम्मी यंडर फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कला और पाक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। बच्चों ने एकल और संयुक्त रूप से नदी, पहाड़, सूर्य, तारे, चंद्रमा, पेड़-पौधे, जंगल और विभिन्न जीव-जंतुओं की वेशभूषा में संपूर्ण ब्रह्मांड की जीवंत प्रस्तुति दी। उनकी इस मासूम और सुंदर प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

 

छात्रों ने परोसे छत्तीसगढ़ी और चाइनीज व्यंजन

कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने फूड फेस्टिवल में अपनी पाक कला का जलवा बिखेरा। छात्रों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रसिद्ध भारतीय और चाइनीज व्यंजन तैयार कर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों ने इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया और बच्चों की मेहनत की जमकर सराहना की।

इस सफल आयोजन के अवसर पर विद्यालय के संचालक अभिषेक तिवारी एवं टुकेश्वर वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकगण को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय प्रांगण में पधारे सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें भी पढ़े