चैत्र नवरात्रि के आज सप्तमी पर समलाई मंदिर में खासा भीड़

(मदन खाण्डेकर)

BHILAIGARH ।अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर  (Siddha Shaktipeeth Maa Samlai Temple) में चैत्र नवरात्रि के आज सप्तमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर  (Siddha Shaktipeeth Maa Samlai Temple) में चैत्र नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है आज चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है मंदिर परिसर स्थित ज्योति कक्ष में विभिन्न श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं इस बार श्रद्धालुओं के द्वारा 450 ज्योति कलश प्रज्वलित हैं जिसे देखने एवं माता दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु गण यहां पहुंच रहे हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। मंदिर में माता सेवा गीत एवं जस गीत से सकल वातावरण धार्मिक मय बना हुआ है।

 

इन्हें भी पढ़े