शिव जायसवाल (सुईया) के महामंत्री बनने से कोयलांचल के युवाओं में हर्ष का माहौल जगह-जगह युवाओं ने बांटी मिठाइयां

संजीत सोनवानी

बिजुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल बिजुरी के अध्यक्ष प्रकाश यादव ने 28 फरवरी बुधवार को अपनी कार्यकारिणी का घोषणा किया गया। जिसमें 04 मण्डल उपाध्यक्ष, 02 महामंत्री एवं 04 मण्डल मंत्री सहित कुल 17 युवाओं को अपनी टीम में शामिल किया। किन्तु युवा भाजपा कार्यकर्ता शिव जायसवाल ( सुईया) का नाम नयी कार्यकारिणी में मण्डल महामंत्री के रूप में जैसे ही घोषणा हुआ। कोयलांचल नगरी बिजुरी में हर्ष का माहौल छा गया। क्षेत्र के युवा जहां एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर, अपनी खुशियों का इजहार करते रहे। वहीं नवनियुक्त महामंत्री को बधाई देने वालों का होड़ लग गया।

 

समाजिक एवं संगठनात्मक दृष्टी से काफी लोकप्रिय माने जाते हैं शिव जायसवाल

नगरक्षेत्र में धार्मिक, समाजिक एवं खेल आदी संगठनात्मक दृष्टिकोण से होने वाले प्रत्येक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व निश्वार्थ भाव से कार्य करने के कारण नवनियुक्त महामंत्री प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों में खासा लोकप्रिय हैं। इनकी लोकप्रियता ही कहा जा सकता है कि भाजपा युवा मोर्चा में बतौर महामंत्री इनके नाम पर मुहर लगते ही कोयलांचल बिजुरी के युवाओं में अपार खुशियां छा गयी। और युवा मिठाईयां बांटते हुए एक दूसरे को बधाई देते नही थक रहे।