यशवंत कुमार को राज्यपाल के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी, अमृत खलको की छुट्टी, हटाने की लगातार चल रही थी चर्चा

रायपुर। PSC 2021 के परीक्षा परिणामों में घोटाला होने की चर्चा सामने आने के बाद लगातार चल रहें अटकलों पर सरकार ने आखिरकार राज्यपाल के सचिव का दायित्व निभा रहें अमृत खलको को हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी आदेश में 2007 बैच के IAS यशवंत कुमार को राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया है। आपको बता दे यशवंत कुमार अभी संचालक ग्रामोद्योग, अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग हैं। इधर लगातार चर्चा रही कि पीएससी की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद अमृत खलको की छुट्टी होने वाला है। फिलहाल अब सरकार ने आदेश जारी कर हटा दिया है।