संजीवनी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, ईएमटी ने ईआरसीएपी की सलाह से कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिले में संचालित 108 संजीवनी एक्सप्रेस ने एक बार फिर अपने नाम की तरह काम किया है, दरअसल यहां 108 स्टॉफ की सूझबूझ से एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है, आपको बता दे कि डिलीवरी के बाद महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं, बीते सुबह तकरीबन 6 बजे बरदा (लवन) की रहने वाली मनकी बाई गिरी उम्र 20 वर्ष पति योगेश गिरी को अचानक से प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुआ।
जिसके बाद परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया। खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन के EMT (Emergency Medical Technician) राजेंद्र कोसले और पायलट राकेश काटले तुरंत गांव केस के लिये निकले। महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी स्वास्थ केंद्र लवन के लिए रवाना हुए। तभी रास्ते में अचानक से हॉस्पिटल से लगभग 3 किलोमीटर पहले प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ गई। जिसके बाद ईएमटी ने अपने सुझबुझ का परिचय देते हुए घर वालो की सहमति से डिलीवरी शुरू की। स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया गया। इसके बाद EMT ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले ईआरसीएपी से संपर्क साधा और उनके सलाह के मुताबिक परिजनों की सहमति के बाद प्रसव प्रक्रिया शुरू किया। अभी मां और बच्चा दोनो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लवन में सुरक्षित है। इधर संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित है। साथ ही परिजनों से कर्मचारियों को सुरक्षित प्रसव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।