सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, 1 लाख नकदी सहित ज्वेलरी पार

(मानस साहू)

कसडोल। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बना कर पैसे और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी परिवार को तब पता चला जब वे कार्यक्रम देखकर घर आए इस दौरान घर के दरवाजा पर लगा ताला और आलमारी टूटा पड़ा था। चोरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए और घर को सुना पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया पीड़ित ने इसकी शिकायत कसडोल थाने में किया है, पीड़ित पवन साहू ने बताया है कि ग्राम सेल का रहने वाला हूं, कक्षा 12वी तक पढाई किया हूं, मनियारी सामान बेचने का कार्य करता हूं। दिनांक 07.10.2025 को मैं अपनी साली गणेशी साहू के तबियत खराब होने के कारण रायपुर गया था तथा नवकार अस्पताल टैगोर नगर रायपुर मे रह रहा था। घर ग्राम सेल मोतीपुर रोड मे सब स्टेशन के सामने मेरी पत्नि तथा मेरी मां एवं मेरे दो छोटे छोटे बच्चे रहते है। दिनांक 23.10.2025 की रात्रि 11.00 बजे मेरी पत्नि सोनबाई साहू तथा मेरी मां कौशिल्या बाई साहू एवं बच्चे गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये थे तथा घर मे ताला लगा दिये थे । कार्यक्रम देखकर मेरी पत्नि तथा मेरी मां एवं बच्चे रात्रि करीबन 01.30 बजे घर आये तो देखे की घर के सामने के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तब अंदर जाकर देखे तो घर के कमरे के सामने दरवाजे का ताला टुटा था एवं अलमारी के लॉक को चिमटा से तोडा गया था तथा आलमारी के अंदर रखे एक नग सोने का हार, दो नग सोने का झुमका, एक नग सोने का टाप्स, दो नग चाँदी का पायजेब, दो नग चाँदी का फैंसी पायजेब, दो नग चाँदी के बच्चा पायल, दो नग चाँदी का पायल, एक नग चाँदी के हाफ करधन, एक नग चाँदी के बच्चा करधन, एक नग सोने के नाक के फुल्ली तथा नगदी रकम 100000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। तब मेरी पत्नि सोनबाई साहू मुझे फोन करके घटना की सूचना दी तब मै दिनांक 24.10.2025 को सुबह घर आया तथा देखा की मेरे घर के दरवाजे एवं आलमारी का ताला टुटा हुआ है तथा सोने चाँदी के जेवर एवं नगदी रकम गायब है तब मै आसपडोस एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियो से सलाह मशवरा कर चोरी की घटना की रिपोर्ट थाने आकर दर्ज कराया हूं। कसडोल पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।