इस वर्ष आदर्श होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

(मोती लाल बंजारे)
कसडोल। ग्राम पंचायत पिसीद में इस वर्ष श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अथक प्रयास और ग्राम पंचायत के समस्त प्रतिनिधियो के जन सहयोग से होली त्यौहार को आदर्श होली पर्व के रूप में मनाया गया।
आपको बता दे कि इस वर्ष समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर आदर्श होली मनाने का निर्णय लिया और कई वर्षों से चली आ रही परंपरा में बदलाव लाते हुए ग्राम पंचायत की समस्त समस्त माता बहनों को भी होली उत्सव में भाग लेने तथा पूजा अर्चना करने के मौका दिया गया।
साथ ही होली जलाने के लिए लकड़ी घर घर से मांगकर लिए गए और जो पेड़ को तोड़कर लाने की परंपरा में भी बदलाव किया गया। और पर्यावरण के सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए किसी भी पेड़ को नही तोड़ा गया।
इसी तरह से ग्राम में मादक पदार्थ की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया। त्यौहार के इस पावन पर्व में नरसिंह भगवान और भक्त प्रह्लाद की झांकी सजाई गई और भजन कीर्तन के साथ साथ पूरे गांव में कलश यात्रा भी निकाली गईं। और आदर्श होली मनाने का संदेश दिया गया।
पहले महिलाएं होली के दिन होली जलने के स्थान में जानें से भी डरती थी लेकिन इस बार सभी महिलाएं निर्भय होकर पुजन कार्य और होली पर्व को धूमधाम से मनाई।
कार्यक्रम इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच सुक्रिता कामता प्रसाद पटेल उपसरपंच दिनेश देवांगन, राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष उमाशंकर पटेल, मुख्य सलाहकर श्यामरतन पटेल, नारायण पटेल, सेवक राम , विश्वनाथ निर्मलकर, भागवत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, एलब पटेल, रामनाथ पटेल, ठंडाराम पटेल, और ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण उपस्थित हुए।