गिरौदपुरी में कई हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु,,,

गिरौदपुरी धाम में गुरु बालकदास जन्मोत्सव मनाने उमडा जनसैलाब

पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई 

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। विश्व प्रसिद्ध संत बाबा गुरू घासीदास बाबाजी जी की जन्मभूमि एवं तपोभूमि में गिरौदपुरी धाम में सोमवार को गुरू बालकदास जी की धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया । भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों का रेलमपेल भीड जुटी रही ।और शासन प्रशासन की चाक चौबंद के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ।जिसमें संतबाबा गुरूघासीदास जी द्वितीय पुत्र गुरू बालक दास का जन्म भादो महिना के कृष्ण पक्ष के अष्टमी दिन हुआ था। और गुरु बालकदास सामाजिक बुराईयों को दुर कर समाज को दिशा देने में लगे थे जिसके लिए महंत राजमहंत ,दीवान ,भंडारी , साटीदार आदि पद बनाकर सतमार्ग पर चलाने के लिये सामाजिक नियम पर चलने के लिए अनवरत कार्य करते रहे ।गुरु वंशावली की गरिमा को बनाये रखते हुए गुरूजी के अनुयायियो को एकजुट करने सफल हुए।गुरु बालकदास रामत के रुप में गाडी ,घोडा ,हाथी के साथ अपने महंतों ,दीवानी को लेकर निकलते थे समाज सुधार के साथ समाजिक न्याय भी करते थे और अभियुक्त को दंड भी दिया करते थे उन्होंने कुआं बोडसरा को अपना कार्य स्थल चूने गुरुजी का बहुतायत समय रामत घुमने में व्यतित हुआ।

सोमवार को बालकदास जन्मोत्सव मनाने के लिए संपूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु 07 पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित 200 की संख्या में पुलिस बल तैनात* किया गया है। इस दौरान संपूर्ण मेला परिसर को 04. मुख्य सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला स्थल में पहले सेक्टर में मुख्य मंदिर, जैतखाम, एवं इसके आसपास के स्थल शामिल है। दूसरे सेक्टर में गिरौदपुरी पहुंच मेनगेट, अमर गुफा स्थल एवं मेला परिसर के बाहरी एरिया का समावेश किया गया है। तीसरे सेक्टर में छाता पहाड़, पंचकुंडी एरिया को शामिल किया गया है। इन सभी सेक्टर में शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। अंत में चौंथे सेक्टर में सबसे महत्वपूर्ण, संपूर्ण गिरौदपुरी मेला में यातायात, पार्किंग एवं समुचित मार्ग व्यवस्था को शामिल किया गया है। मेला स्थल में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मेला स्थल के आसपास पार्किंग स्थलों का चयन कर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की तैनाती किया गया था ।

साथ ही पुलिस की अलग-अलग पेट्रोलिंग पार्टीयों द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में लगातार पेट्रोलिंग कर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किया गया था।जिसमें मुख्य मंदिर में झंडा पालो चढाया गया और जोडा जैतखाम में पुजा अर्चना किया गया।जगत गुरू रूद्र कुमार जी ,राज राजेशवरी कौशल माता ,दीदी गुरु प्रियंका ,राजमहंत दशेराम खाण्डे ,सीआर टण्डन ,पी के घृतलहरे ,प्यारे लाल कोसरिया ,बंशीलाल रात्रे ,आदि महंत मोहरसाय अजय आदि उपस्थित थे।मेला को शांतिमय और शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए कलेक्टर दीपककुमार सोनी ,पुलिस विजय अग्रवाल ,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रामरतन दुबे ,तहसील दार युवराज कुर्रे ,सोनाखान तहसीलदार निवेश कोरेटी ,नायब तहसीलदार उमेश साहु राजस्व निरीक्षक हरीश साहु एवं पटवारी कृष्ण कुमार मीरी ,फागुलाल साहु ,संजीव साहु ,रामकुमार रात्रे ,होलिका केवट ,पुष्पेंद्र पटेल ,फरिभुषण बाघे ,रीतेश कवर ,राहुल वर्मा आदि।

इन्हें भी पढ़े