तीन दिन की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़क बहने से गांव कटे

(बबलू तिवरी)

जशपुर। पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से घरजियाबथान डेम का जलस्तर बढ़ गया है। डेम से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाने से घरजियाबथान–तमता–शेखरपुर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।


सड़क बह जाने के कारण मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को अस्पताल, स्कूल समेत आवश्यक कार्यों के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था और मार्ग की मरम्मत करते हुए पुलिया बनाने की मांग की है ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।