त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हल्दी लगे हाथों के साथ सगी बहनो ने निभाया कर्तव्य, गृहस्थ जीवन में प्रवेश से पहले किया मतदान

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा बाजार चौक कटगी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला (मतदान केंद्र क्रमांक 78) में देखने को मिला, जब सगी बहनें रमा और प्रभा देवांगन ने हल्दी और मेहंदी लगे हाथों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसीतरह कसडोल के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में हरिशंकर देवांगन पिता रामनारायण देवांगन के ने पहले अपना मतदान किया उसके बाद अपनी बारात के लिए रवाना हुआ।

बड़ी बहन रमा देवांगन जल्द ही शादी के बाद भटगांव जा रही हैं वहीं छोटी बहन प्रभा देवांगन ग्राम पीसीद में अपना नया जीवन शुरू करने वाली हैं। अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने से पहले, दोनों बहनों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और मतदान करने पहुंचीं।मतदान करने के बाद दोनों बहनों के चेहरे पर उत्साह और गर्व झलक रहा था। उन्होंने कहा, “मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। देश के भविष्य के लिए हर नागरिक को अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

इन्हें भी पढ़े