सिद्धखोल जलप्रपात के समीप दिखा बाघ, सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब राहगीरों को दिखा बाघ, वन विभाग ने किया मुआयना, आसपास के ग्रामीणों को किया अलर्ट

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। सोनाखान रेंज (SONAKHAN RANGE) अन्तर्गत सिद्धखोल जलप्रपात के समीप रविवार की सुबह 4 बजे पचपेड़ी ग्राम के मुख्यमार्ग पर बाघ (TIGER) दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है, मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 4 बजे एक राहगीर रास्ते से गुजर रहा था इसी दौरान बाघ देखा गया। जिसे कैमरे में कैद किया गया। आपको बता दे कि बाघ कई महीनों से बार नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है, जानकारी के अनुसार उक्त बाघ सोनाखान रेंज के कक्ष क्रमांक 211 में देखा गया है, हालांकि बाघ की मूवमेंट के बाद वन विभाग सोनाखान के रेंजर द्वारा तत्काल मौके मुवायना करने के साथ ही क्षेत्र के तकरीबन 8 गांवो के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। साथ ही सोनाखान रेंज के ग्राम पचपेड़ी में जाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने टाइगर के बारे में अलर्ट किया गया जंगल जाने खेत में सोने जाने के लिए मना किया गया।
इधर वन विभाग ने पचपेड़ी, भवरीद, कूकरीकोना, संडी, देवतराई, असनिन्द, बलार सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों को विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
इनका कहना है…
वायरल वीडियो सही है, आज तकरीबन 4 बजे का वीडियो है, क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी होने के कारण वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। साथ ही वन विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है।