मतदाता सूची में संशोधन, परिवर्तन और विलोपन हेतु दावा आपत्तियां प्रस्तुत करने 23 अक्टूबर तक का समय, एसडीएम ने जारी की सूचना

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल अंतर्गत वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 15 तक मतदाता सूची में नाम परिर्वतन, संशोधन एवं विलोपन का कार्य 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 23 अक्टूबर तक सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान केन्द्रों में उपस्थित होकर कराया जा सकता है। एसडीएम रामरतन दुबे ने मतदाता सूची के संबंध में में कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो, आवश्यक दस्तावेज के साथ नाम जुड़वाने संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड या राशन कार्ड, जन्मतिथि त्रुटि हो तो 5वीं, 8वीं या 10वीं का अंकसूची होना चाहिए। नाम विलोपन हेतु दस्तावेज मृत्यु प्रमाण पत्र, शादी या स्थानांतरण का हो। पंचनामा दस्तावेज संशोधन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या राशन कार्ड, जन्मतिथि त्रुटि हो तो 5वीं, 8वीं या 10वीं का अंकसूची के साथ ड्यूटी लगे प्राधिकृत अधिकारी से संपर्क करेगें। नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्र. 01 शा.प्रा.शाला नया गोरधा कसडोल में रेवती रमण पटेलं, वार्ड क्र. 02 शासकीय महाविद्यालय कसडोल में रामलखन साहू, वार्ड क्र. 03 शा.प्रा. शाला इंदिरा कॉलोनी कसडोल में श्रीमती हरेश्वरी कैवर्त्य, वार्ड क्र. 04 गुरू घा.शा.उ.मा. विद्यालय कसडोल में चरण लाल साहू, वार्ड क्र. 05 गुरू घा.शा.उ.मा. विद्यालय कसडोल में केशरी नंद, वार्ड क्र. 06 गुरू घा.शा.उ.मा. विद्यालय कसडोल में श्रीमती कन्या साहू, वार्ड क्र. 07 शा.प्रा. शाला हड़हापारा कसडोल में संजय यादव, वार्ड क्र. 08 शास. आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल में श्रीमती अंजनी साहू, वार्ड क्र. 09 शास., आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल में श्रीमती दिप्ती साहू, वार्ड क्र. 10 शास. अग्दर्श प्राथमिक शाला कसडोल में संतोष साहू, वार्ड क्र. 11 सामुदायिक भवन राउत पारा कसडोल में अशोक साहू, वार्ड क्र. 12 शास. आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल, शास. आदर्श प्राथमिक शाला कसड़ोल में शैलेन्द्र कुमार ड्डसेना, वार्ड क्र. 13 मिनीमाता शास. क.उ.मा. विद्यालय कसडोल में श्रीमती गोदावरी पैकरा, वार्ड क्र. 14 मिनीमाता शास. क.उ.मा. विद्यालय कसडोल में श्रीमती सुषमा लहरे एवं वार्ड क्र. 15 मिनीमाता शास. क.उ.मा. विद्यालय कसडोल में दीपक कुमार रात्रे से संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े