सेवा सहकारी समिति मर्यादित अरकार में टोकन संकट, किसानों की धान बिक्री प्रभावित
(दीपक देवदास)
गुरुर। सेवा सहकारी समिति मर्यादित अरकार में हाल ही में भौतिक सत्यापन होने के बावजूद कई किसानों के टोकन कटने में विफलता रही। इसका सीधा असर किसानों की धान बिक्री पर पड़ा, जिससे वे अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए और भारी आक्रोश में हैं।
सूत्रों के अनुसार, किसानों ने समिति प्रबंधन पर आरोप लगाया कि भौतिक सत्यापन पूरी तरह से होने के बावजूद उनका टोकन नहीं कट पाया। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान और असुविधा का सामना करना पड़ा।
विशेष रूप से, किसान वेदप्रकाश साहू का सत्यापन भी गलत हुआ, जिसमें उनकी धान की मात्रा 157 क्विंटल होने के बावजूद केवल 36 क्विंटल दिखा दी गई।
टोकन न कटने वाले किसानों के नाम: वेदप्रकाश, लेखराम, थानसिंग, कमलप्रकाश, देवेन्द्र, जयंत कुमार, रापठ, योगेश कुमार, डालेश्वर, निवेश, डीलेश्वरी, केवल, कमलेश, वेदप्रकाश (दूसरा), विजय कुमार, वाकेश चौधरी।
जानकारी मिली है कि टोकन नहीं कटने के बावजूद आज भी 6 किसान धान खरीदी केंद्र पर अपनी उपज लेकर पहुंचे। किसानों की परेशानी को देखते हुए कंवर चौकी प्राभारी लता तिवारी ने अरकार सोसाइटी की स्थिति की जानकारी तहसीलदार और उच्च अधिकारियों को दी।
समिति प्रबंधन के पास लगातार जनप्रतिनिधियों के फोन आ रहे हैं। अधिकारी और प्रबंधक लगातार आपस में समन्वय कर रहे हैं ताकि किसानों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।
इस मामले में पूर्व जिलापंचायत सदस्य केदार देवांगन और किसान प्रतिनिधि वाकेश चौधरी भी अरकार सोसाइटी पहुंचे और किसानों से हुई समस्याओं को सुना। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनका हक सुनिश्चित किया जाएगा।
सूचना के अनुसार, समिति के अंतर्गत प्राधिकृत 1,600 क्विंटल धान की खरीद पूरी करनी है, जिसमें अभी 16 किसान शेष हैं। अधिकारियों और समिति प्रबंधन द्वारा किसानों को टोकन जारी करने और धान खरीद प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था की जा रही है।
किसानों का कहना है कि समय पर भौतिक सत्यापन करवाने के बावजूद यदि टोकन नहीं कटे तो उनका आर्थिक नुकसान होगा और धान खरीदी प्रक्रिया में बाधा आएगी। उन्होंने सरकार और समिति प्रबंधन से अपील की है कि ऐसी तकनीकी और प्रबंधन संबंधी खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए।









