गरियाबंद में मूसलाधार बारिश का कहर: सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

गरियाबंद।  जिले में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिले की कई ग्रामों लोहर्सी और रावण के सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह से जाम हो गया है। लोग घरों से पानी निकालने में लगे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

जिले की कई छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बिना आवश्यक कार्य के नदी नलो की ओर ना जाए ।

इन्हें भी पढ़े