भाटापारा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, दो घायल

(देवेश साहू)

भाटापारा। शहर में आज सुबह लगभग 11 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक में चार युवक सवार होकर अर्जुनी से टोहडीघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खोलवा मार्ग स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास बाइक चालक ने तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो दिया और बाइक ट्रेलर के सामने जा गिरी। ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़े