Trailer of Nawazuddin Siddiqui film Costao released

Entertainment News :अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘कोस्टाओ’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें सिद्दीकी कस्टम अधिकारी के रूप में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसते नजर आए. चलिए इस नई फिल्म का ट्रेलर दिखाते हैं. जिसे जल्द ही दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

3 मिनट 15 सेकंड के ट्रेलर में शानदार डायलॉग और नवाजुद्दीन की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली. नवाजुद्दीन कस्टम अधिकारी के रूप में गोवा के कुख्यात तस्कर से भिड़ते नजर आए. वह 1500 किलो सोने की तस्करी को रोकने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते, दुश्मनों और सिस्टम को चुनौती देते दिखे.

इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सेजल शाह ने किया है, जो गोवा के सबसे बड़े तस्कर से लोहा लेने वाले कस्टम अधिकारी, मिस्टर कोस्टाओ फर्नांडीस के जीवन से प्रेरित है। ‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की एक और रोमांचक फिल्म का वादा करती है, जिसमें दमदार डायलॉग्स और बेहतरीन कलाकार हैं.

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘कोस्टाओ’ गोवा के निडर कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीस के जीवन की कहानी है, जो 1990 के दशक में भारत में सोने की तस्करी के सबसे बड़े प्रयास को विफल कर देता है। यह फिल्म ईमानदारी की कीमत पर एक प्रासंगिक सवाल भी उठाती है.

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के मुख्य पात्रों का पहला लुक शेयर किया था. जी5 ने लिखा था, “यह कोस्टाओ की असाधारण कहानी है। जल्द ही जी5 पर आ रही है.”

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री प्रिया बापट भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. ‘कोस्टाओ’ का प्रीमियर 1 मई को जी5 पर होगा।

इन्हें भी पढ़े