छत्रपति निर्माणी संघ के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण बार नवापारा के जंगलो में हुआ संपन्न, संगठन के कार्यों से शिक्षीत सभी पदाधिकारी जनहित की लड़ाई करेंगे जारी : संतोष यदु 

(हेमंत बघेल)

संतोष यदु समर्थकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बार नवापारा के जंगलो में हुआ संपन्न 

कसडोल। मजदूर नेता संतोष यदु ने प्रतिवर्षानुसार अपने समर्थक पदाधिकारियों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बलौदाबाजार जिले के बार नवापारा के जंगलो में रखा था जिसमे पुरे बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के सभी ब्लॉको से उनके संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और दो दिनों तक संगठन की बारीकीयों समेत संगठन विस्तार आम जनो की समस्याओं के लिए संघर्ष करते हुए गरीब मजदूर किसान कों उनका हक़ अधिकार दिलाने की उनकी लड़ाई कों आगे भी जारी रखने के लिए सभी कों ट्रेनिंग दिया गया।

जिसमे प्रमुख रूप से प्रशिक्षण देने गैर राजनीतिक संगठन छत्रपति निर्माणी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह जांजगीर चापा से अपने पुरे टीम के साथ शामिल हुए।

जिनके द्वारा जंगल में ट्रैकिंग करते हुए कई चरण में अलग अलग लोकेशन में जाकर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से संगठन के जिला प्रभारी भीखम यदु , जिलाध्यक्ष ओंकार वर्मा, बिंदेश राठौर , महासचिव शिवचंद निर्मलकर , मुकेश साहू , रोहित देवांगन , खिलेन्द्र सेन , राजा यदु , प्रकाश पाल , दीपक वर्मा , शंकर ध्रुव , जीतेन्द्र साहू , धीरज यादव , किशन यदु , मुकेश पटेल , देवनाथ निषाद , मंशाराम निषाद , खेलु राम यदु , भोला तुलसी साहू , गणपत यादव , संतोषी टंडन , धनेश्वर यदु , लक्षमन यदु , आकाश मरावी , रामखिलावन यदु , विजय यदु , राजकुमार तांडी , मनहरन यदु , संजय यदु , रोहित वर्मा , राज वर्मा , एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।