स्वामी आत्मानंद स्कूल में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम केंद्राध्यक्ष का हुआ प्रशिक्षण
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ में दिनांक 04//12/25 को समस्त शैक्षिक समन्वयक एवं पामगढ़ विकासखंड के समस्त प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष का प्रशिक्षण रखा गया।
प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी सर के द्वारा विभाग की जानकारी दी गई। साथ ही साथ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सोनी सर के द्वारा नव साक्षर अभियान का प्रशिक्षण सभी केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्षों और समस्त शैक्षिक समन्वाहकों को दिया गया प्रशिक्षण प्रशिक्षण में NILP का लक्ष्य बताया गया कि प्रदेश भर में 272102 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा इस कार्य को करना है।
उल्लास नव साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 7 दिसंबर 2025 को बुनियादी साक्षरता संख्यानात्मक ज्ञान परीक्षा होनी है जो विकासखंड के समस्त प्राथमिक शालाओं में संचालित होगी इसकी तैयारी समस्त स्कूलों में कराई जानी है और साथ ही साथ जनता को इस महा परीक्षा महा अभियान में जोड़ने के लिए उनको निमंत्रण देना है रैली निकालनी है गीत नारे का उपयोग करना है गांव में पदयात्रा कर इसका सकारात्मक माहौल तैयार करना है इसी प्रकार प्रशिक्षण में बहुत सारी जानकारी देते हुए आदरणीय सोनी सर के द्वारा सभी शिक्षकों और शैक्षिक संबंध में को को शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर विकासखंड के समस्त सहायक विकासखंडशिक्षा अधिकारी जयराम सारथी, अवमसमस्त शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।


