ट्रांसफर मुद्दा: भाजपा पदाधिकारियों ने छग कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा ज्ञापन, तहसीलदारों के ट्रांसफर पर अध्यक्ष ने लेनदेन का लगाया था आरोप

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के राजस्व आपदा विभाग के कर्मचारियों का शुक्रवार की देर रात बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में 49 तहसीलदार एवं 51 नायब तहसीलदार समेत 100 लोगों का स्थानांतरण किया था। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे का बयान सामने आया था जिसमे वे राजस्व विभाग पर आरोप लगा रहें थे कि स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर लेन देन किया गया है। जिन्होंने मंत्री बंगले में सर झुकाया है उन्हें मन चाहा जगह भेजा गया है। संघ के पदाधिकारियों को टारगेट करते हुए बिना क्राइटेरिया के स्थानांतरण किया गया है, तहसीलदार के इस बयान के विरोध में आज भाजपा की प्रतिनिधि मंडल ने बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपाकर तहसीलदार नीलमणि दुबे पर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने ज्ञापन में उल्लेख किया है की तहसीलदार नीलमणि दुबे ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के ऊपर दुर्भावना पूर्वक आरोप लगाते हुए बयान दिया है की ट्रांसफर में पैसे का भारी लेन देन किया गया है। जिससे मंत्री की ख्याति को अपहानि हुई।
तहसीलदार के इस अनर्गल आरोप से भाजपा के समर्थक एवं कार्यकर्ता को अत्यधिक पीड़ा हुई है। भाजपा ने तहसीलदार नीलमणि दुबे के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। इधर एसडीओपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।