मृतक के याद में वृक्षारोपण, कोसला में की गई नई परंपरा का शुरुआत
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने तथा मृत व्यक्ति की याद को जीवंत बनाए जाने के उद्देश्य से कोसला धाम में ‘एक पेड़ मृतात्मा के नाम” के नाम से नवाचार लागू किया गया है।
जिसमें गुरुवार को गांव में एक बालक की अकास्मिक निधन होने पर गांव के बंधवा तालाब किनारे मुक्ती धाम में समाज सेवियों ने मृत बालक के परिवार जनों के साथ पीपल तथा बरगद के वृक्ष रोपित किए, और सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड से घेराव भी किया।
गांव के लोगों ने बताया कि ‘कोसला धाम में आज से इस नई परंपरा की शुरुआत की गई है, जिसके तहत गांव में किसी भी व्यक्ति के आकस्मिक निधन हो जाने पर समाजसेवी तथा मृतक के परिवार जनों द्वारा मिलकर “एक पेड़ मृतात्मा के नाम” पर वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मृतक के पिता ईषाराम कश्यप, ब्यास वर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष), देवकुमार साहू पूर्व सरपंच, गौरव तिवारी, नागेश कश्यप, कौशल कश्यप, धनंजय वर्मा, राजू कंवर, बल्ला यादव, चंदराम कश्यप, कमलेश, आशीष, सुखी राम परिवार जन व समाजसेवी मौजूद रहे।
:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें – 7240976439









