ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर से हादसे की इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहं एक भीषण सड़क हादसे में करीब 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 42 घायल हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक है। बताया गया कि, एक ट्रैक्टर ट्राली में एक टैंकर ने टक्कर मार दी। जिस वजह से ये हादसा हुआ है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है। जहां एक ट्रैक्टर में करीब 60 से 61 लोग कासगंज थाना क्षेत्र के लोग राजस्थान जा रहे थे, तभी पीछे आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 42 घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 6 साल बच्चा, 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे।
बता दें कि, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम श्रुति और SSP दिनेश कुमार सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं 10 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि, कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
मृतकों की पहचान कासगंज निवासी ईपू बाबू (40) रामबेटी (65), चांदनी (12) धनीराम (40), मोक्षी (40) शिवांश (6), योगेश (50), लेखराज (40) और विनोद (45) के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे के बाद सीएम ने मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।