विधान सभा परिसर में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू घासीदास की जयंती पर किये गये श्रद्धा सुमन अर्पित
रायपुर। सतनाम पंथ के प्रवर्तक एवं महान संत गुरू घासीदास जी की जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर बुधवार को विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू घासीदास को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।