जमीन विवाद से परेशान होकर किसान ने खाया जहर, हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती, कलेक्टर ने हॉस्पिटल पहुँचकर किसान का जाना हालचाल, उपचार के लिए डॉक्टरों को किया निर्देशित

BALODABAZAR। जिले के किसान हीरा लाल साहू ने जमीन विवाद की वजह से सुहेला तहसील (SUHELA TAHSIL) कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान होकर आज दोपहर सुहेला तहसील में जहर खा लिया। किसान के जहर खाने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। किसान के परिजनों ने आनन फानन में सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। जहां किसान की हालत गंभीर होने के वजह से जिला अस्पताल रिफर किया गया।

किसान का हाल चाल जानने कलेक्टर दीपक सोनी (DM DEEPAK SONI) जिला अस्पताल पहुंचे व डॉक्टरों को बेहतर इलाक के लिए निर्देशित किया है। वही किसान के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद मामले में सुहेला तहसीलदार ने तारीख पे तारीख दे कर घूमते रहें हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए जिससे परेशान होकर हमारे बाबू जी ने जहर खाया है।

कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीएम अंशुल शर्मा को निर्देशित किया है। बहरहाल अब एसडीएम के जांच में देखना होगा कि आखिर किसान के जहर मामले में किसकी लापरवाही रही।

इन्हें भी पढ़े