राज्य स्तरीय क्रिकेट और रग्बी स्पर्धा में कटगी स्कूल के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, खुशबू और भुवन शामिल

(मानस साहू)
कसडोल। स्कूल शिक्षक विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट और रग्बी स्पर्धा में कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें खुशबु केवट ने क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए और रग्बी में भुवन केवट ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया इनके उपलब्धि में शाला प्रबंधक शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अंजिव जयसवाल और प्रचार्य पी आर पुरेना और स्कूल स्टाफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी अविनाश जयसवाल और प्रबुद्धजन ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस विषय से उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों ने व्यायाम शिक्षक आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन को बताया।