तहसील कार्यालय में दिन दहाड़े जेब से दो तोला सोने का माला चोरी

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव। तहसील कार्यालय में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग की जेब से सोने का माला चोरी हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है फिलहाल बुजुर्ग की जेब से स्वर्ण माला चोरी हूवा हैं या फिर गिर गया इस बात की पता साजी में पुलिस जुट गई है। पीड़ित बुजुर्ग सुंदरलाल विश्वा शेखरपुर निवासी है जो ज्वेलर्स दुकान में टूटा हुवा स्वर्ण माला को गुंथवा कर जेब में रखा था, और पेशी संबंधित कार्य के लिए तहसील कार्यालय आया हुवा था जहा उसकी जेब में रखा स्वर्ण माला नदारद मिला। बता दे की तहसील कार्यालय परिसर सीसी कैमरे से लैस है जिसकी वजह से पुलिस कर्मचारी वहा मौजूद सीसी कैमरा की रिकार्डिंग खंगालने में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़े