बोलेरो में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते दो पकड़े गए, थाना पामगढ पुलिस एवं सायबर टीम पुलिस को मिली सफलता

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस एवं सायबर टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 लोग एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन के पीछे मे बोरी मे गांजा रख कर ‍शिवरीनारायण से राहौद होते हुए पामगढ की ओर बेचने के लिये आने वाला है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।

मुखबीर के बातये अनुसार वाहन बोलेरो का इंतजार कर रहे थे कि कुछ समय बाद बोलेरो वाहन आया जिसे रोकवाया और पुछताछ किया जो चालक के द्वारा अपना नाम विनोद कुमार साहू एवं बगल मे बैठा व्यक्ति विधि के ‍विरूद्ध संघर्षरत बालक था, उक्त बैठे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपने बोलेरो वाहन के पिछे में बोरी में रखा 7.450 किलो ग्राम (सात किलो चार सौ पचास ग्राम) मादक पदार्थ गांजा का किमती 74500/रुपए एवं परिवहन में उपयोग किए वाहन बोलेरो किमती 8,00000 रूपये (आठ लाख रूपये) एवं 01 मोबाईल कीमती 8000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी विनोद कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं प्रकरण में शामिल एक विधी के ‍विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी पामगढ़ उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सउनि. संतोष बंजारे, रामदुलार साहू, सरोज पाटले थाना पामगढ़ एवं सायबर टीम से asi विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज अहमद तथा आर. श्याम सरोज ओग्रे, टिकेश्वर राठौर, सूरज पाटले, दीपक कश्यप, प्रहलाद बनर्जी, अनुज खरे थाना पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े