Update पेट्रोल–डीजल से भरी टैंकर में लगी आग: आग से ड्राइवर जलकर खाक…ये रहीं हादसे की वजह
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। शनिवार रात रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रहें पेट्रोल–डीजल से भरें टैंकर में आग लग गई। सड़क पर ब्रेक डाउन होकर खड़ी ट्रेलर से टकराने की वजह से टैंकर में आग लगी थी। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई। टैंकर का ड्राइवर और हेल्पर कैबिन में फंसकर जलकर खाक हो गया है। हादसे में टैंकर में आग लगने से शिवरीनारायण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल (58) और चांपा के उमरेली निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो (22) जिंदा जल गए।
जानकारी के अनुसार घटना करीब 8–9 बजे के बीच की है जब रायपुर–बलौदाबाजार मार्ग NH 130B में गोड़ा पुलिया के समीप सड़क पर ब्रेक डाउन होकर खड़ी ट्रेलर से रायपुर की ओर से पेट्रोल–डीजल लेकर आ रहा टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में आग लग गई व टैंकर का सामने का हिस्सा दब गया व ड्राइवर बुरी तरह फंस गया। आग से ड्राइवर चलकर खाक हो गया है।
“700 लीटर फोम से पाया आग पर काबू”
फायर फाइटर जितेंद्र कुर्रे ने बताया कि लगभग 8 बजे आग लगने को सूचना मिली जिसके बाद फायर स्टेशन से तुरंत रवाना हुए। सीमेंट संयंत्रों से भी दमकल वाहन बुलाए गए 5–6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 700 लीटर फोम से आग पर काबू पाया गया। कम काफी जोखिम भरा था। टैंकर में आग लगने से टैंकर फट भी सकता था। फायर फाइटर ने सूझ–बुझ से आग पर काबू पाया गया।
“यातायात सुचारू करने किया सड़क डायवर्सन”
आग लगने को जानकारी मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व सड़क पर आने जाने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने को कहा गया। जिससे वाहनों की कतार नहीं लग पाई।