उमेश यदु बने वटगन महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष

(नीलकमल आजाद)

पलारी। जनपद सदस्य एवं सभापति सहकारिता विभाग उमेश यदु एवं अपने कार्यकर्ताओं वरिष्ठजनो के साथ नवीन महाविद्यालय वटगन प्राचार्य से मिले एवं महाविद्यालय के संबंध में विषय चर्चा परिचर्चा किए एवं महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक विशेष परिचर्चा किया, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापको के द्वारा नवनियुक्त जन भागीदारी समिति अध्यक्ष यदु जी का स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से नाथूराम वर्मा मंडल कोषाध्यक्ष, पंचराम वर्मा ,ज प्रेमलाल वर्मा कुणाल सेन, रोहित साहू, बंधु वर्मा, पंचराम वर्मा जवाहर वर्मा प्रेमलाल वर्मा रामू चंद्राकर शिवचरण वर्मा ,महेंद महिलांग हरबंश ओमप्रकाश सालिक साहू रूप से उपस्थित रहे



इन्हें भी पढ़े