आयुष्मान महोत्सव एवं व्यावंदन योजना के तहत बीएमओ ने ग्रामीणों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड, पंजीयन का लिया जानकारी
 
                (मानस साहू)
कसडोल। कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी के निर्देशानुसार इस दीपावली, आयुष्मान महोत्सव एवं व्यावंदन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड हेतु वरिष्ठ नागरिकों के सर्वे एवं पंजीयन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।  इसी क्रम में कसडोल के खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ.रविशंकर अजगल्ले ने स्वयं हितग्राहियों के घर जाकर आयुष्मान कार्ड वितरण किया एव गॉव में जाकर मितानिनो से आयुष्मान सर्वे एवं पंजीयन के सम्बन्ध में जानकारी लिया एवं बचे अन्य पात्र वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इस कार्य में मितानिनों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया। अभियान का उद्देश्य व्यावंदन आयुष्मान योजना का लाभ प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक तथा प्रत्येक घर तक पहुंचाना है।
इसी क्रम में कसडोल के खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ.रविशंकर अजगल्ले ने स्वयं हितग्राहियों के घर जाकर आयुष्मान कार्ड वितरण किया एव गॉव में जाकर मितानिनो से आयुष्मान सर्वे एवं पंजीयन के सम्बन्ध में जानकारी लिया एवं बचे अन्य पात्र वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इस कार्य में मितानिनों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया। अभियान का उद्देश्य व्यावंदन आयुष्मान योजना का लाभ प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक तथा प्रत्येक घर तक पहुंचाना है।



