एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फलदार एवं छायादार पौधा लगाए ।
गिधौरी। केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत नगर पंचायत टुण्डरा के आंगनबाड़ी केंद्र 03 में कार्यकर्ता, सहायिका ने शुक्रवार को वृक्ष रोपड़ किया । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका बंजारे सहायिका चंद्रिका यादव सहित आस पास के बच्चो एवं महिलाओं ने मिलकर फलदार , छायादार वृक्ष लगाए,इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका बंजारे ने बताए की हम लोग महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य स्थानों पर वृक्ष लगाए हैं लगातार बढ़ रही वृक्ष की कटाई से पर्यावरण का संतुलन हर साल बिगड़ रही है और ताप मान बढ़ रही है जिसके संरक्षण करना हमे बहुत जरूरी है साथ ही हमे शुद्ध आक्सीजन एवं अच्छी पर्यावरण के साथ साथ हमे जीवन में खाने के लिए अच्छे फल और गर्मियों के मौसम से छांव के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।
इस लिए हमे पेड़ लगाना चाहिए और पेड़ लगाना ही नहीं इसकी रक्षा करना भी हमे बहुत जरूरी है, जिससे धरती हरा भरा हो और सुंदर पर्यावरण हो और गर्मियों मे तापमान में गिरावट आये । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी लोगो को वृक्ष लगाने की अपील की है ताकि हमारे पर्यावरण बेहतर हो और गर्मियों में बढ़ने वाली तापमान में कमी आए।

