एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नया तहसील भवन प्रांगण टुण्डरा मे किया गया वृक्षारोपण

(मदन खाण्डेकर )

गिधौरी। तहसील टुण्डरा के नया तहसील भवन के प्रांगण मे आज  एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत नया तहसील भवन प्रागंण वृक्षारोपण किया ।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नया तहसील भवन प्रांगण टुण्डरा मे किया गया वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नया तहसील भवन प्रांगण टुण्डरा मे किया गया वृक्षारोपण 

इस दौरान रामरतन दुबे एसडीएम गिरौद ,एवं तहसीलदार युवराज कुर्रे तहसीलदार ,निवेश कोरेटी नायब तहसीलदार ,हमेश साहू, आर आई इस्लाम खान ,पटवारी कृष्णकुमार मिरी ,होलिकाप्रसाद कैवर्त रामकुमार रात्रे भरतलाल वर्मा पुष्पेन्द्र पटेल श्रीमती रितेशतंवर कोटवार शत्रुहन दास जितेन्द्र दास गुनाराम रामलाल विनोद चौहान बबलू नारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष मोतीराम साहू पूर्व अध्यक्ष गीताराम पटेल भुरूवाराम गोंड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष छतराम साहू रामप्रसाद साहू दामोदर साहू सतीश साहू खेमचंद रात्रे घनश्याम बारले सेवा निवृत कृषि अधिकारी महंत पी के घृतलहरे दामोदर कर्ष युगल साहू एवं अन्य प्रमुख लोगों के द्वारा मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत आम नीम कटहल नींबू कचनार साजा अर्जुन(कौहा) गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया ।

नगर पंचायत कार्यालय भवन टुण्डरा में आगामी दिवस गणेश विसर्जन के दौरान कोई अर्प्रीय घटना ना हो इसके लिये सावधानी पूर्वक विसर्जन जुलूस निकाले जाने समझाई दी गयी।जुलूस के दौरान अधिक साउंड का डी जे नहीं बजाने का भी निर्देश दिया गया है यदि ऐसा पाया जाता है तो जब्ती की कार्यवाही होने बात कही।

इन्हें भी पढ़े