छत्तीसगढ़ शासन की सुशासन तिहार के तहत वार्ड में लगा चौपाल, 15 वार्डो में कुल 962 मिला मांग, वार्ड नं 07 में 59 मिला आवेदन

(मानस साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ शासन की सुशासन तिहार के अन्तर्गत नगर पंचायत कसडोल के 15 वार्डो में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ड की समास्याओं के समाधान के लिए राज्य की भाजपा सरकार द्वारा आपके शहर आपके ग्राम में कैम्प लगाकर, वार्डवासियों की समस्याओं को लिखित में लिया गया। साथ ही इस दौरान बाकायदा वार्डवासियों को पावती भी दिया गया।

आपको बता दे कि उक्त चौपाल में कुल 962 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें वार्ड नं 07 से 59 मांग आवेदन शामिल है।

उल्लेखनीय है कि वार्डवासियों ने चौपाल में मुख्यरूप से आबादी पट्टा, जनगणना, बीपीएल राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना, पेंशन, अवैध कब्जा हटाने, भागीरथी नल योजना, मांगलिक भवन, नाली में ढक्कन निर्माण, रंगमंच सहित अन्य मुद्दे शामिल है। इस दौरान अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, पुनेश्वरनाथ मिश्र, सुंदर साहू, नीरज साहू, संजय साहू, श्री जानू यादव, रामा धीवर, दशरथ पैकरा, अजय साहू, संतोष भारती, भगवती साहू, शकुंतला दीपक पटेल, चन्द्रिका विमल वैष्णव, मंजू बंजारे ने मौजूद होकर वार्डवासियों की समास्या को सुना, और समाधान हेतु आवेदन को भरकर चौपाल में मौजूद नपा कर्मी को सौंपा। अब उक्त मांग और शिकायत पर नपा द्वारा अग्रिम कार्रवाई किया जायेगा।

इन्हें भी पढ़े