जमीन बंटवारे से नाखुश युवक ने किया टंगिया से हमला, 3 गंभीर, सीएचसी पिथौरा से उपचार के बाद रायपुर रिफर
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। जिले के बया चौकी अंतर्गत ग्राम गिधपुरी में युवक ने 3 लोगों पर टंगिए से जानलेवा हमला कर दिया है, चौकी प्रभारी नीरज दुबे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जमीन बंटवारे से काफी समय से नाखुश चल रहा था और आज मौका पाकर आरोपी 32 वर्षीय युवक संजय भोई ने बड़े पापा, भाभी और उसकी माँ पर जानलेवा हमला कर दिया है।
इधर हमले के बाद तीनो को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया गया। जहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया है। पूरा मामला बया चौकी अन्तर्गत ग्राम गिधपुरी का है। फिलहाल पुलिस जीरो में मामला कायम कर जांच में जुटी हुई है।