बस्तर दशहरा में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आने के लिए भरी हामी, सरेंडर नक्सलियों से भी कर सकते हैं मुलाकात

Amit Shah Attend Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है, माना जा रहा है कि वह 4 अक्टूबर को होने वाले बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुरिया दरबार में माथा टेंकेंगे. अमित शाह के दौरे के लिए जगदलपुर के लाल बाग मैदान में प्रशानिक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. खास बात यह है कि अमित शाह इस दौरान सरेंडर नक्सलियों से मुलाकात भी कर सकते हैं, जबकि नक्सल ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों और सुरक्षाबलों के जवानों से भी शाह की मुलाकात हो सकती है, ऐसे में इस दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है.


अमित शाह का दौरा खास

दरअसल, अमित शाह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बस्तर दशहरा में शामिल होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि नक्सल मोर्चे पर चल रही तैयारियों के लिहाज से भी यह दौरा अहम है. वह नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जबकि सरेंडर्ड नक्सलियों से मिलकर भी बातचीत कर सकते हैं, जिसमें उनके पहले के जीवन और अब के जीवन में अंतर जानेंगे. इसके अलावा वह बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाके में रहने वाले ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव समेत कई सीनियर मंत्री और सांसद भी बस्तर दशहरा में शामिल होंगे.

इन्हें भी पढ़े