मुलमुला पुलिस की अनूठी पहल, गांव वालो ने किया आत्मीय सम्मान स्वागत.. पढ़िए पूरी खबर

पंकज कुर्रे
पामगढ़। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में दिशा निर्देश प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्रांतर्गत चलित थाना लगाकर आमजनो की समस्या को सुना जाकर यथा संभव मौके पर ही निराकरण करने एंव पुलिस एंव ग्रामिण जनो का सामजस्य आपस में बेहतर बना रहे ।

इस हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना मुलमुला पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विनोद जाटवर के नेतृत्व में रविवार को ग्राम अमोरा थाना मुलमुला में चलित थाना लगाया गया।
चलित थाना में ग्राम के विशिष्ट व्यक्ति ग्राम सरपंच ,पंच ग्राम कोटवार एंव गांव के गणमान्य नारिक महिला पुरूष बच्चे लगभग 150-200 लोग उपस्थित आये जिन्हे साईबर, अपराध , बच्चों/महिला से संबधित अपराध,यातायात नियमो , अभिव्यक्ति एंप एंव आने वाले त्यौहार होली के संबध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी दिया । साथ ही ग्रामीणजनो की समस्या सुना गया एंव तत्काल मौके पर ही ग्रामीण जनो का शिकायत का निराकरण किया गया। मुलमुला पुलिस की इस अनूठी पहल का गांव वालो ने आत्मीय सम्मान एंव स्वागत किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में उप विनोद जाटवर थाना प्रभारी मुलमुला,सउनि प्रमोद महार , सउनि कपिलराम साहू, रेेमन सिंह राजपूत , जमुना तिवारी , अश्वनी मार्बल, जितेन्द्र कुर्रे , जयदीप भास्कर का सराहनीय योगदान रहा।