गजानंद अग्रवाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया एकता दिवस

(सरिता ध्रुव) 

भाटापारा। अग्रवाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल का योगदान” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष श्रेणिक गोलछा, मुख्य अतिथि अविनाश शर्मा एवं मुख्य वक्ता प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री प्रशांत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने न केवल भारत के राजनीतिक एकीकरण का कार्य किया, बल्कि उन्होंने युवाओं में राष्ट्रीय कर्तव्य की भावना भी जगाई।

मुख्य अतिथि श्री अविनाश शर्मा ने कहा कि आज के समय में सरदार पटेल के आदर्श और दृढ़ नेतृत्व शैली हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।

अध्यक्ष श्रेणिक गोलछा ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

 

प्राचार्य डॉ. आनंद मिन्ज ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि एकता, अनुशासन और सेवा — यही सच्चे विद्यार्थी का धर्म है।

स्वागत भाषण डॉ. राजन तिवारी एवं आभार प्रदर्शन डॉ. इंद्राणी मरकाम ने किया।

 

कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण एवं राष्ट्रीय एकता शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण

इन्हें भी पढ़े