निर्विरोध पंच का जश्न पड़ा भारी, मुर्गा पार्टी से सीधे हवालात की सवारी!

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव। कुमकेला पंचायत में चुनाव से एक दिन पहले वार्ड क्रमांक 10 के पंच निरन साय के निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में एक पार्टी आयोजित करना महंगा पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, पंच ने आंगनबाड़ी भवन में मुर्गा पार्टी रखी थी।

जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, पेट्रोलिंग दल मौके पर पहुंचा और आचार संहिता के तहत शासकीय भवन में इस तरह के आयोजन न करने की हिदायत दी। लेकिन जश्न मना रहे लोगों ने पुलिस की बात मानने के बजाय उन्हें ही अपशब्द कहने शुरू कर दिए। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उद्धव यादव और राजेश यादव को हिरासत में लिया और आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले में पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़े