नगरीय निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने प्रभारी मंत्री/संगठन प्रभारी और संयोजक/सह-संयोजकों की नियुक्ति की, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने नगर पालिक निगम के लिए प्रभारी मंत्री/संगठन प्रभारी और संयोजक/सह-संयोजकों की सूची जारी की है, जो चुनावी रणनीति और संगठनात्मक कामकाज की दिशा को सशक्त बनाएंगे।

नवीन नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी और चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और भी सशक्त होगी। इस निर्णय के तहत प्रभारी मंत्री/संगठन प्रभारी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं संयोजक और सह-संयोजकों का कार्यक्षेत्र चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार को लेकर होगा।

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस फैसले के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अधिक सक्रिय और उत्साही रहने की अपील की है, ताकि पार्टी हर वार्ड में सफलता हासिल कर सके।

इन्हें भी पढ़े