15 मार्च को कोतमा में आयोजित होगा, वैश्य महासम्मेलन की बैठक

(राकेश चंद्र)

बिजुरी।मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा अनूपपुर अन्तर्गत कोतमा स्थित बस स्टैण्ड समीप बिजली आफिस के सामने बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश के महामंत्री सुधीर अग्रवाल सहित पदम् खेमका सम्भागीय अध्यक्ष एवं संदीप अग्रवाल एवं प्रभारी कैलाश जैन का आगमन होना है।

जो कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वजातीय जनों को उद्बोधित करते हुए मार्गदर्शित भी करेंगे। जिसके लिए वैश्य महासम्मेलन के अनूपपुर जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी स्वजातीय वैश्य समुदाय के प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया है कि सभी लोग निर्धारित समय 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर, वैश्य महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

सम्मेलन में साझा किए जाते हैं भिन्न-भिन्न विचार-

वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष जैन के अनुसार प्रत्येक वर्ष भिन्न-भिन्न स्थान व समय पर आयोजित होने वाले वैश्य महासम्मेलन में उपस्थित उच्च पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पहुचने वाले कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुए उनसे तर्क-वितर्क करते हुए उनके विचार-विमर्शों को प्रमुखता से तरजीह दिया जाता है।

जिससे कि सम्मेलन के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आजीवन सदस्य स्वयं को वैश्य महासम्मेलन का हिस्सा मानने गर्वान्वित महसूस करें।

 

 

इन्हें भी पढ़े